आरटीई प्रवेश प्रक्रिया द्वितीय चरण 2025-2026
(16 जून से 20 जून तक)
आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू हो गया हैं। जिस बच्चों का पहले चरण में नाम नहीं आया है उन बच्चों का दूसरे चरण में आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदन चॉइस 16 जून से 2025 तक और लाटरी लेटर 25 जून को आवंटित किये जायगे।
जिन बच्चों का प्रथम चरण में नाम आया है वह अगर स्कूल पसंद नहीं आने पर दूसरे चरण में आवेदन कर दूसरा स्कूल को चॉइस क्र अपडेट कर सकेंगे।
नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1)(ग) के तहत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया से दिनांक 10 जून 20225 तक पूर्ण हो चुकी है।
प्रथम चरण के उपरांत जिन स्कूलों में सीटें रिक्त रह गयी है ऐसे स्कूलों को उनमे रिक्त सीटों सहित द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया हेतु पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया हैं।
दूसरे चरण के लिए कुछ निर्देश दिए उसको जरूर पढ़े।
द्वितीय चरण (2025-2026) की प्रवेश प्रक्रिया हेतु आवश्कयक निर्देश निम्नासुर है:
- नया आवेदन पंजीयन नहीं होगा एवं पुन: सत्यापन प्रक्रिया भी नहीं होगी।
- वह आवेदक जिन्होंने प्रथम चरण में आवेदन किया था एवं सत्यापन उपरांत पात्र पाए गए थे किन्तु प्रथम चरण में कोई स्कूल आवंटित नहीं हुआ है वह द्वितीय चरण हेतु स्कूल की चॉइस अपडेट कर सकते है।
- जिन आवेदकों को प्रथम चरण में स्कूल आवंटन हुआ है परन्तु स्कूल पसंद नहीं आने के कारण आवंटित स्कूल में एडमिशन नहीं लिया है वह द्वितीय चरण हेतु चॉइस अपडेट कर सकेंगे।
द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया हेतु समय सारणी निम्नासुर है:-
1. आवेदकों द्वारा स्कूलों की चॉइस को अपडेट किया जाना
(दिनांक 16 से 20 जून 2025 तक)
2. द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन लॉटरी
(25 जून 2025)
3. आवंटन उपरांत स्कूल में प्रवेश एवं सम्बंधित स्कूल द्वारा मोबाइल एप्प से एडमिशन रिपोर्टिंग
(25 जून से 2025 तक)
0 Comments